प्रयागराज में अतीक़ अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के क़त्ल के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पहला आरोपी लवलेश तिवारी, यज्ञ कुमार तिवारी का बेटा है. जिसकी उम्र 22 साल है. इसके खिलाफ बांदा जिले की थाना कोतवाली नगर और बरेरू में अवैध शराब की तस्करी, मारपीट, महिलाओं से छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के मामले दर्ज हैं.

दूसरे का नाम मोहित उर्फ सनी है, जिसकी उम्र 23 साल है. ये स्वर्गीय जगत सिंह का बेटा है. ये एक पेशेवर अपराधी है. ये थाना कुरारा का हिस्ट्रीशीटर भी है. उसपर हमीरपुर के कुरारा थाने में 14 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थों का परिवहन और गैंगस्टर एक्ट के अपराध शामिल हैं.

वहीं तीसरा आरोपी अरुण कुमार मौर्य दीपक कुमार का बेटा है जिसकी उम्र 18 साल है और इसके आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here