बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अरब फैशन वीक में वॉक करने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनीं। इसी के साथ वो अरब फैशन वीक में दो बार अपनी मौजूदगी दर्ज करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं
सब तरफ उनकी जमकर तारीफ हो रही है, हालाँकि, यह उनका पहनावा था जो सुर्खियाँ बटोर रहा था। उर्वशी के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बनाने से लोग उनके इंस्टाग्राम फीड पर तारीफ कर रहे हैं।
उर्वशी ने हाई थाई स्लिट गोल्डन गाउन पहना था, जो हीरे और सोने से तैयार किया गया था. उनका लुक तो था ही शानदार पर जो सबसे दिलचस्प बात है वो ये कि उर्वशी के इस गाउन की कीमत 40 करोड़ थी जो एक क्लियोपेट्रा रियल गोल्ड एंड डायमंड आउटफिट था.

उनके हेडगियर और गाउन को मशहूर फैशन डिजाइनर Ferne One Amanto ने डिजाइन किया है. Amanto ने बियॉन्से और जेनिफर लोपेज जैसे इंटरनेशनल स्टार्स के कपड़े भी डिजाइन किए हैं.
एक्ट्रेस ने अपने फोटोशूट के वीडियोज भी पोस्ट किए हैं. साथ उर्वशी ने @arabfashionweek और @amantoofficial को इस प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फैशन वीक में दो बार शो स्टॉपर की जगह देने के लिए शुक्रिया अदा किया.

उर्वशी रौतेला को आखिरी बार मिस यूनिवर्स 2021 में जजों में से एक के रूप में देखा गया था। इंस्पेक्टर अविनाश वेब सीरीज़ में वो रणदीप हुड्डा के साथ नज़र आयेंगी। उर्वशी ने टी-सीरीज़ और Jio Studio के साथ कुछ अभिनय प्रोजेक्ट भी साइन किए हैं।