नई दिल्ली, 10 फरवरी (मोहम्मद गुफरान): करोल बाग में आयोजित एक कार्यक्रम में मशहूर समाजसेवी एम. सलीम की सामाजि सेवाओं को देखते हुए उन्हें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) दिल्ली का उपाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री व आरपीआई के संस्थापक रामदास आठवले और दिल्ली आरपीआई के अध्यक्ष मिर्जा मेहताब बेग ने एम.सलीम को बधाई दी और शुभकामनाएं दीं। रामदास अठाउले ने कहा कि सलीम साहब हमारी पार्टी में लंबे समय से सक्रिय हैं, इतना ही नहीं वर्षों से लगातार समाज की भलाई के लिए सेवा भी कर रहे हैं, इसी को देखते हुए उन्हें आरपीआई का दिल्ली उपाध्यक्ष बनाया गया है, हम आशा करते हैं कि वे अधिक लोगों की सेवा करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे। आखिर में एम. सलीम ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मेरे कंधों पर दी गई है, मैं उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा, खासकर समाज के हर वर्ग के लिए काम करूंगा और गरीबों की मदद भी करूंगा. रोजगार मुहैया कराऊंगा, इसके अलावा समाज को जोड़ने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करूंगा।