नई दिल्ली, 22/फरवरी (मोहम्मद गुफरान): राजधानी के करोल बाग के रविदास मंदिर में 15वां सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 11 दुल्हे-दुल्हनों को प्रमुख हस्तियों ने आशीर्वाद देते हुए मुबारक बाद पेश की। इस अवसर पर कुरोलबाग के विधायक श्री विशेष रवि, गुरु के. सी रवि जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन बहुत ही सुंदर और भव्य तरीके से हुआ। इस दौरान समाजसेवी अंकित रवि जी, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुहम्मद ताहिर अहमद, निगम पार्षद महेश जी, उर्मिला महेंद्र गौतम, पहाड़गंज के काउंसलर प्रत्याशी अमन नाथ, हाफिज मुहम्मद अतहर भी मौजूद रहे।