MCD चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार देर शाम एक ही बार में सभी 250 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। कांग्रेस ने अपनी यह लिस्ट भाजपा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद जारी की है।

कांग्रेस की लिस्ट में नए लोगों और युवाओं को तरजीह दी गई है, वहीं पुराने नेताओं में गिने-चुनों को ही टिकट दिया गया है। सूत्रों की मानें तो टिकट बंटवारे से ज्यादातर वरिष्ठ नेता नाराज हैं, काई ने बैठक तक में हिस्सा नहीं लिया।

आज 14 नवंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। कांग्रेस ने 13 नवंबर को शाम आठ बजे के बाद अपनी लिस्ट जारी की। पिछले चुनाव में कांग्रेस के 30 उम्मीदवार जीते थे, जिसमें से आठ में से दस पार्षद पार्टी छोड़कर कर चले गए। बाकी बचे 20 में से कई नेताओं को टिकट नहीं मिला या फिर उन्होंने चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here