भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल करी। विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेलकर भारतीय फैन्स को दिवाली का तोहफा दे दिया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने एक वक्त 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन कोहली-पांड्या की जोड़ी ने 113 रन की साझेदारी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
मैच के आखिर में कोहली ने रोमाचंक मोड़ पर छक्का मारकर भारत को जीत के करीब ले आए, जिसके बाद आर अश्विन ने बल्ले से विनिंग शॉट खेलकर भारत को खूबसूरत जीत दिलाई।