उत्तर प्रदेश ग़ाज़ियाबाद में पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट की वारदात हुई है. बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े बंदूक के बल पर 25 लाख रुपये लूट करके फरार हो गए . सूत्रों के मुताबिक़ पेट्रोल पंप कर्मी ये रक़म बैंक में जमा करवाने जा रहे थे. तभी तीन बदमाशों ने उनसे ये रकम लूट ली.
लूट की यह वारदात मसूरी थाना इलाक़े के गोविंदपुरम का है. डासना इलाक़े में स्थित एक पेट्रोल पंप के चार कर्मचारी 2 बाइक पर पेट्रोल पंप पर 3 दिन से जमा कैश को गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में जमा कराने के लिए ले जा रहे थे.
बीच रास्ते में तीन बदमाश दो मोटरसाइकिल पर आए और कैश जमा करने जा रहे कर्मचारियों के बाइक के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी. इससे पहले कि कर्मचारी कुछ समझ पाते बदमाशों ने अपने हथियार निकाल कर पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर तान दिए और बैग लूट कर फरार हो गए।
मौक़े पर पहुंची पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग भी की लेकिन बदमाश भाग निकले. गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. अब पुलिस बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
गाजियाबाद में लूट की वारदात लगातार बढ़ रही हैं. हाल ही में आरडीसी इलाके में बदमाशों ने एक गोल्ड फाइनेंस करने वाली कंपनी में घुसकर करीब 10 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.