झुलसी त्वचा से पाएं छुटकारा कुछ ही मिनटों में। गर्मियों में सूरज की रोशनी से ज्यादातर त्वचा झुलस जाती है और लाल हो जाती है। सूरज की रोशनी से गर्मियों में त्वचा को काफी कुछ झेलना पड़ता है। तो, इसके लिए हम लेकर आए हैं आज आपके लिए एक ऐसा नुस्खा जो आपकी त्वचा को चमकदार भी करेगा और आपको झुलसी हुई त्वचा से राहत भी देगा।
सबसे पहला काम है सामग्री को इकट्ठा करें:
1. चावल का आटा
2. दही
3. भुनी हुई हल्दी
4. बेसन/ग्लिसरीन (अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप बेसन इस्तेमाल ना करें)
5. पानी/गुलाब जल
इन सभी सामग्री को मिक्स कर लें और इसमें गुलाब जल या पानी मिलाकर इसको आप पेस्ट बनाएं।इस पेस्ट को आप आधे घंटे तक चेहरे पर हाथ पर गर्दन पर लगाकर रखें और उसके बाद ठंडे पानी से हल्के हाथ से मसलते हुए साफ करें, इसी प्रक्रिया को हफ्ते में तीन बार या चार बार आप इस्तेमाल कर सकते हैं और धीरे-धीरे आपको पता लगने लगेगा कि आपका स्किन का खोया हुआ ग्लो वापस आ गया है।