नई दिल्ली, 11, जनवरी (मोहम्मद गुफरान): राजधानी स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में तीन दिवसीय ‘दिल्ली मुद्रा उत्सव: 2023’ का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 13 से 15 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में दिल्ली मुद्रा उत्सव के कार्यकारी सदस्यों में दिल्ली मुद्रा उत्सव के अध्यक्ष सुनील सिंघला (सोनू भाई), महासचिव रवि गुप्ता, सचिव अनवर अजीज, कोषाध्यक्ष अरविंद दुबे, सहायक कोषाध्यक्ष अशोक जैन, हाजी सैयद मोहम्मद असलम, प्रदीप कुमारग्रावल, एच.एल. राय ने दिल्ली मुद्रा उत्सव की प्रदर्शनी के बारे में मीडिया को जानकारी दी।

इस अवसर पर रवि गुप्ता व सुनील सिंघला ने कहा कि दिल्ली मुद्रा उत्सव में हमारा मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को देश की ऐतिहासिक विरासत के बारे में शिक्षित करना है, जिसमें देश की महान विरासत के सिक्कों, बैंक नोटों और स्टाम्प सामग्री का संग्रह शामिल है. इसके भंडारण और रख-रखाव के बारे में संग्रहकर्ताओं को जानकारी देने और संरक्षित करने के लिए हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमने इस दिशा में बहुत काम किया है। हाजी सैयद मोहम्मद असलम व अरविन्द दुबे ने कहा कि हमारी टीम ने देश के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और सामाजिक आयोजनों में प्रदर्शनियों के माध्यम से युवाओं और बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है और इस सोसायटी के 550 से अधिक सदस्य हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में इस उद्देश्य के लिए काम कर रहे हैं. प्रदीप कुमार अग्रवाल और एचएल रॉय ने बताया कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में 13 से 15 जनवरी तक दिल्ली मुद्रा उत्सव का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसे हमने ‘दिल्ली मुद्रा उत्सव: 2023’ नाम दिया है। देश के कोने-कोने से लगभग 100 स्टॉल लगेंगे, जो अपने संग्रह से ऐतिहासिक धरोहरों को लोगो के सामने लाएंगे। प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्रियों, संसद सदस्यों और विधायकों सहित अति विशिष्ट व्यक्तियों के आने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here