दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू अभीर जारी रहेगा। हालांकि, निजी ऑफिस 50 % क्षमता के साथ काम करेंगे। सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन LG अनिल बैजल ने कहा अभी वीकेंड कर्फ्यू हटाने की ज़रूरत नही है!!

उपराज्यपाल बैजल के ऑफिस ने एक आदेश में कहा है कि निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं। बैजल ने कहा कि जहां तक वीकेंड कर्फ्यू की बात है तो अभी इसे हटाने की जरूरत नहीं है। उपराज्यपाल ने कहा कि राज्य में कोरोना के हालात और सुधरने के बाद वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों को खोलने को लेकर फैसला किया जा सकता है।

अरविंद केजरीवाल की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया था कि दिल्ली में कोरोना के नए केसों में कमी देखी जा रही है। ऐसे में बाजारों में ऑड ईवन का सिस्टम खत्म किया जाना चाहिए और वीकेंड कर्फ्यू को भी हटा देना चाहिए। उनकी ओर से तीसरा प्रस्ताव निजी दफ्तरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की भी परमिशन देने की बात थी।

दिल्ली के दुकानदार कोरोना के कारण दुकानों के ऑड-ईवन खुलने का विरोध कर रहे थे। लेकिन उपराज्यपाल ने दिल्ली में कोरोना के हालात सुधरने तक इसे खत्म करने की मंजूरी नहीं दी है। राज्य सरकार ने कहा था कि अगर दिल्ली में कोरोना के मामले कम होंगे तो पाबंदियों में छूट दी जाएगी। हालांकि, बैजल के फैसले के बाद अब फिलहाल ऑड-ईवन से ही दुकानें खुला करेंगी।

गुरुवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 12,306 नए मामले सामने आए और 43 लोगों की मौत हो गई। संक्रमण दर घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here