मशहूर बॉलीवुड सिंगर केके (Singer KK) का स्टेज शो करते हुए मंगलवार को निधन हो गया. उनकी उम्र 53 साल की थी. वे कोलकाता के विवेकानंद कालेज में चल रहे प्रोग्राम में गा रहे थे. इस कंसर्ट के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे वे गिर गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. वे कोलकाता के विवेकानंद कालेज में चल रहे प्रोग्राम में गा रहे थे.
केके का ‘यारों’ काफी चर्चा में रहा. इसके अलावा सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना ‘तड़प तड़प के इस दिल से’ ने एक अलग ही छाप छोड़ी.
केके का गाया फिल्म बचना ए हसीनों का गाना ‘खुदा जाने’, काइट्स फिल्म का ‘जिंदगी दो पल की’, फिल्म जन्नत का गाना ‘जरा सा’, गैंगस्टर फिल्म का गाना ‘तू ही मेरी शब है’, शाहरुख़ खान की फिल्म ओम शांति ओम का गाना ‘आंखों में तेरी अजब सी’ के अलावा बजरंगी भाईजान का ‘तू जो मिला’, इकबाल फिल्म का ‘आशाएं’ और अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म का गाना ‘मैं तेरा धड़कन तेरी’ फैंस के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे.