लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद लता मंगेशकर को 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तभी से वह वहां थीं. लता को कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ था. लता दीदी की उम्र को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें ICU में एडमिट किया था. तब से वह लगातार संघर्ष ही कर रही थीं.
और आज उन्होंने रविवार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज (रविवार) को ही किया जाएगा.
लता मंगेशकर के निधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है। सम्मान के रूप में दो दिनों तक राष्ट्रीय तिरंगा आधा झुका रहेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेताओं, अभिनेताओं और अन्य क्षेत्र से जुड़े लोगों ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख का इज़हार किया है.