कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए इस बार भी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का सामना करना पड़ेगा। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवा से जुड़े लोगों को जो ई-पास पिछले सप्ताह जारी किए गए थे, वे इस सप्ताह भी मान्य होंगे। हर हफ्ते के लिए अलग से कई ई-पास जारी नहीं किए जाएंगे।
दिल्ली आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने बुधवार को इसे लेकर आदेश जारी कर स्पष्ट किया है। दरअसल, लोग लगातार सवाल पूछ रहे थे कि क्या वीकेंड कर्फ्यू में हर बार नया पास लेना होगा। आपको बताते चलें कि पिछले हफ्ते वीकेंड कर्फ्यू में एक लाख से अधिक आवेदन ई-पास के लिए आए थे। इसमें तीन हज़ार से अधिक लोगों को व्यक्तिगत ई-पास जारी किया गया था, जबकि 491 ई-पास बल्क में जारी किए गए थे। इस सप्ताह वीकेंड कर्फ्यू में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक ज़रूरी सेवा से जुड़े लोगों को छोड़कर बाकी लोगों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी।
लगातार दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात पर रोक लगाने के लिए सरकार नई-नई बंदिशे लगा रही है और जनता उनके उल्लंघन का रिकॉर्ड बनाने में जुटी है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकडों पर नजर डालें, तो वीकेंड कर्फ्यू और उसके अगले दिन नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने 921 एफआईआर दर्ज कीं, जबकि 3800 कोविड चालान किए। बता दें कि वीकेंड कर्फ्यू यानी 8 और 9 जनवरी को पुलिस ने 751 एफआईआर दर्ज की थीं, जबकि 3156 कोविड चालान किए थे। इसके अगले दिन यानी 10-11 जनवरी की रात में कर्फ्यू के दौरान 170 एफआईआर दर्ज कीं, जबकि 644 कोविड चालान किए। इनमें ज्यादातर मामले बेवजह बाहर घूमने और मास्क ना पहनने के थे। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पिछल साल 27 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया था। इसके बाद से ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई।