भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव अप्रैल में शुरू हुआ और 1 जून 2024 तक होना है. लोकसभा चुनाव 7 फेज़ में से 6 मे हो चूका है.
फेज़ 1, 19 अप्रैल 2024 को जिसमें 21 राज्यों के 102 सीटों पर मतदान हुआ,
फेज़ 2, 26 अप्रैल 2024 को, जिसमें 12 राज्य के 88 सीटों पर मतदान हुआ,
वहीं फेज़ 3, 07 मई 2024 को जिसमें 13 राज्य के 94 सीटों पर मतदान हुआ,
फेज़ 4, 13 मई 2024 को था जिसमें 10 राज्य के 96 सीटों पर मतदान हुआ,
फेज़ 5, 20 मई 2024 को था, जिसमें 8 राज्य के 49 सीटों पर मतदान हुआ,
जबकि फेज़ 6, 25 मई 2024 को दिल्ली, समेत 7 राज्य के 57 सीटों पर मतदान था,
और अब फेज़ 7, 01 जून 2024 को होना है, जिसमें 8 राज्य के 57 सीटों पर मतदान होगा. एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए यही दौर अंतिम और यही दौर भारी रहने वाला है।
मतगणना की तारीख 4 जून 2024 रखी गई है.
बता दें कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है.