वीडियो 👇 है

पुराने दौर में फिल्म हिट और सुपरहिट होने का पता सिनेमाघरों में 25 हफ्ते, 50 हफ्ते या 75 हफ्ते टिकने पर होता था, लेकिन आज फिल्म की कामयाबी नापने का नया तरीक़ा है 100 करोड़ क्लब, हंलांकि ये अनऑफिशियल ज़रिया है, लेकिन अब फिल्म जगत के बड़े-बड़े स्टार्स और निर्देशक भी अपनी फिल्म की सफलता इसी से नापते हैं.

बॉलीवुड के तीनों खान, सलमान, शाहरुख और आमिर को आज भी बॉक्स ऑफिस की हिट मशीन माना जाता है. लेकिन इंडस्ट्री को इन तीनों में से किसी ने भी पहली 100 करोड़ी फिल्म नहीं दी।

100 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म आज से 3 दशक पहले रिलीज हुई ‘डिस्को डांसर’ थी. दुनियाभर में 100 करोड़ का बिजनेस करने वाली ये पहली फिल्म 1982 में रिलीज हुई.

इस फिल्म में सुनहरे, चमकीले कपड़ों में मिथुन चक्रवर्ती और उनके डिस्को की धुन ‘आई एम ए डिस्को डांसर’, ‘जिम्मी जिम्मी जिम्मी आजा’, ‘औवा औवा कोई यहाँ नाचे’, और ‘याद आ रहा है तेरा प्यार’ पर डांस ने उस दौर के नौजवानों को दीवाना बना दिया था।

डिस्को डांसर’ के निर्देशक बाबर शाह थे और इसकी कहानी राही मासूम रज़ा ने लिखी थी. इस फिल्म ने रूस के बॉक्स ऑफिस परज़बरदस्त 90 करोड़ का बिजनेस कर लिया.

फिल्म के लिए 👇 क्लिक करें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here