आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भारत की जनता ने नकार दिया । ये फिल्म 13 दिनों में महज़ 57 करोड़ ही कमा सकी। लेकिन ये साल 2022 की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ और आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावड़ी’ से ज़्यादा कमाई करी।
लगभग 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन इसे सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड’ का खामियाजा भुगतना पड़ा। फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसे बहिष्कार करने की मांग उठी और ट्विटर पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड हुआ।
फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ करीना कपूर की जोड़ी बनी है. दोनों इससे पहले भी साथ काम करते दिखे हैं. आमिर और करीना कपूर के काम को सराहा गया है.

लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. इस मूवी से आमिर ने 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी. मगर अफसोस आमिर चल नहीं पाए.
जब 11 अगस्त को LSC रिलीज हुई, तो इस पर ‘कैंसिल कल्चर’ का असर देखने को मिला। आमिर ने तो लोगों से फिल्म देखने की गुजारिश तक की थी, लेकिन उनकी मिन्नतें काम नहीं आईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ लाल सिंह चड्ढा ने 23 अगस्त को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 65 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 56.09 करोड़ रुपए तक जा पहुंचा है। वहीं ग्लोबल मार्केट में फिल्म का कलेक्शन 59 करोड़ रुपए है।
इस हिसाब से फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड करीब 116 करोड़ रुपए कमाए हैं। लाल सिंह चड्ढा का बजट 180 करोड़ है, फिल्म को लॉस से बचने के लिए अभी 64 करोड़ रुपए की कमाई और करनी होगी।