बीजेपी ने मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है. कलेक्ट्रेट कार्यालय में एसपी सिंह बघेल के नामांकन दाखिल करने से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करहल सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

अखिलेश यादव ने कहा, ‘करहल से बीजेपी का जो भी मैदान में उतरेगा उसे हार का सामना करना होगा।

लेकिन बीजेपी ने साफ संकेत दिया कि ऐतिहासिक जीत की उम्मीद लगाये सपा अध्यक्ष को उसकी तरफ से ‘वाकओवर’ नहीं बल्कि कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

करहल में वोटर संख्या: करहल में तीन लाख 71 हजार मतदाता हैं जिनमे यादव एक लाख 44 हज़ार, शाक्य 35 हजार, क्षत्रिय 25 हजार, लोधी 11 हजार, मुस्लिम 14 हजार, ब्राह्मण 14 हजार, जाटव 34 हजार है। भाजपा शुरू से ही अखिलेश पर खुद के लिए सुरक्षित सीट चुनने का आरोप लगा रही है। अखिलेश के चाचा एवं सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने दावा किया कि अखिलेश करहल से एक लाख 60 हजार मतों से जीतेंगे । ऐसे में अब इंतजार कीजिए।

आपको बता दें यूपी पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर रहते हुए प्रो. एसपी सिंह बघेल मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा गार्ड भी रहे हैं। मुलायम सिंह यादव ने ही उन्हें वर्ष 1989 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़वाया। वो पांच बार के सांसद भी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here