मंदिर प्रशासन ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं की मंदिर में एंट्री पर रोक को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं. पश्चिमी दिल्ली के कई मंदिरों के बाहर लगे पोस्टर पर सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रवेश को तब तक के लिए वर्जित बताया गया है, जब तक वे मंदिर के पुजारी और सहयोगियों को तनख्वाह नहीं दे देते.

मंदिर प्रशासन की ओर से लगे पोस्टरों में यह कहा गया है इन मंदिरों के बाहर सीएम केजरीवाल के नाम एक संदेश पोस्टर पर लिखा है, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आप हर महीने मस्जिद के मौलवियों को 42,000 रुपये तनख्वा देते हैं, वैसे ही हमारे मंदिर के पुजारी और सहयोगियों को भी इस महीने तनख्वाह दो, तब तक अरविंद केजरीवाल का या आप पार्टी के किसी भी नेता का मंदिर में घुसना मना है.”

मंदिर प्रशासन का कहना है कि संविधान में सभी धर्मो के लिए बराबर का अधिकार संरक्षित है. चर्चा में बने यह पोस्टर ज्यादातर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के संसदीय क्षेत्र पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, तिलक नगर, नजफगढ़, उत्तम नगर में देखने को मिल रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here