दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के मामले पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में अब एक महान महिला टेनिस प्लेयर का नाम भी जुड़ गया है.

18 ग्रैंडस्लेम सिंगल्स जीतने वालीं मार्टिना नवरातिलोवा ने जहांगीरपुरी हिंसा पर ट्वीट किया है और सीधे पीएम मोदी से सवाल पूछा है.

मार्टिना ने पत्रकार राणा अय्यूब के ट्वीट को रिट्वीट किया है और उस पर लिखा है, “निश्चित रूप से यह स्वीकार्य नहीं है, सही है न मोदी?”

दरअसल राणा अय्यूब ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें कथित तौर पर हनुमान जयंती के जुलूस में हथियार लहराते हुए भीड़ जा रही है.

मार्टिना के ट्वीट पर आए रिप्लाई

पूर्व टेनिस प्लेयर का यह ट्वीट करना ही था कि इसके बाद उनके ट्वीट पर कई भारतीयों के इसके समर्थन में और इसके विरोध में ट्वीट आने शुरू हो गए.

महेंद्र शाह नामक यूज़र ने ट्वीट किया, “मार्टिना भारत के मामलों में रुचि दिखाने के लिए शुक्रिया. मैं भारतीय हूं और टेनिस का बड़ा फ़ैन हूं. भारत ग़लत दिशा में जा रहा है. एक गंभीर सांप्रदायिक हिंसा भारत में होगी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर बोलने की ज़रूरत है. एक बार फिर शुक्रिया.”

वहीं अभिषेक बोस नामक यूज़र ने लिखा है, “दुर्भाग्य से शिक्षा की कमी के कारण ये सब हो रहा है और दोनों हिंदू और मुसलमान कई मौक़ों पर ऐसा करते हैं. राणा अय्यूब आपको एक पक्ष दिखाएंगी और अर्नब गोस्वामी आपको दूसरा पक्ष दिखाएंगे. समस्या ये है कि दोनों ही आपको अन्य पक्ष के बारे में नहीं बताएंगे. ये सब कुछ राजनीतिक है.”

कौन हैं मार्टिना नवरातिलोवा

चेकोस्लोवाकिया में पैदा हुईं मार्टिना 1974 में अमेरिका आ गईं और यहीं से उनके प्रोफ़ेशनल टेनिस करियर की शुरुआत हुई.18 साल की उम्र में साल 1975 के ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ़्रेंच ओपन की वो उप-विजेता रहीं. 1978 में उन्होंने विंबलडन का ख़िताब जीता जो उनका पहला ग्रैंडस्लेम सिंगल्स ख़िताब था.

यहां से शुरू हुआ मार्टिना का टेनिस का सफ़र 18 ग्रैंडस्लेम सिंगल्स के ख़िताब पर पूरा हुआ. इसके अलावा उन्होंने 31 वीमेन्स डबल्स ख़िताब जीते और 10 मिक्स्ड डबल्स के ख़िताब जीते.

वो विंबलडन सिंगल्स के फ़ाइनल में 12 बार पहुंचीं जबकि 1982 से लेकर 1990 के बीच वो लगातार 9 बार विंबलडन के फ़ाइनल में पहुंचीं.

मार्टिना 332 सप्ताह तक सिंगल्स में और 237 सप्ताह तक डबल्स में वर्ल्ड नंबर वन के पायदान पर भी थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here