दिल्ली के दो इलाक़े आज़ाद मार्केट और आनंद पर्वत में शनिवार सुबह ज़बरदस्त आग लगने से दमकलकर्मियों समेत कुल 14 लोग घायल हो गए! ये हादसा सुबह तक़रीबन 4.45 बजे का बताया जा रहा है. आज़ाद मार्केट में पांच दमकल की गाड़ियां दुकानों में लगी आग को बुझाने में कामयाबी हुई, वहीं आनंद पर्वत इलाक़े में आग बुझाने में काफी वक़्त लगा।

आज़ाद मार्केट में लगी आग के बारे में बताते हुए दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल अफसर राजिंदर अटवाल ने बताया कि, यहां कुछ दुकानों में आग लग गई थी। दमकल विभाग की मदद से अब आग को बुझा लिया गया है। आग से तीन इमारतों के साथ 1 कार में भी आग लग गई, हालांकि अब इस पर काबू पाया जा चुका है।

राजिंदर अटवाल ने ये भी बताया कि पांच लोगों को आग बुझाते वक्त सिलिंडर ब्लास्ट होने से मामूली चोटें आई हैं। सभी घायल सुरक्षित हैं और उनकी हालत स्थिर है। बिल्डिंग के क्षतिग्रस्त हुए मलबे को हटाने के लिए आपदा प्रबंधन की टीम को भी बुलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here