रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB-NTPC Protest) परीक्षा के रिजल्ट को लेकर उत्तर प्रदेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान कई जगहों पर छात्रों के उग्र होने की भी खबर है. प्रयागराज स्टेशन पर भी छात्रों ने कल प्रदर्शन किया और रेलवे ट्रैक को जाम रखा. प्रदर्शनकारी छात्रों को वहां से हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा.

घटना के बाद कुछ वीडियो सामने आए. इन वीडियो में पुलिसकर्मी हॉस्टल में घुसकर छात्रों को बाहर निकाल रहे हैं, जिन्होंने उस प्रदर्शन में हिस्सा लिया और सड़क पर उपद्रव मचाया था. वीडियो में कोई पुलिसकर्मी बंदूक की बट से दरवाजा तोड़ने का प्रयास करता दिखा तो कोई लातों और डंडो के ज़रिये।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्षी नेताओं ने भी अपने हमले तेज़ कर दिए. समाजवादी पार्टी और प्रियंका गांधी ने इस घटना पर ट्वीट कर कहा कि छात्रों के खिलाफ इस बर्बर अत्याचार को तुरंत रोका जाना चाहिए.

इसके अलावा आरएलडी ने भी इस घटना पर योगी सरकार को घेरा है. आरएलडी ने ट्वीट किया, ‘प्रयागराज में एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही अत्यंत निंदनीय है. देश के भविष्य निर्माताओं के खिलाफ ऐसा बर्बरतापूर्ण रवैया सरकार की दमनकारी नीतियों को दर्शाता है. युवा अपने इस अपमान का बदला जरूर लेगा, 2022 में अब बदलाव होगा.’

प्रदर्शन की वजह:
उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्र आरआरबी में एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी भर्ती (RRB-NTPC) के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि बोर्ड की तरफ से अचानक नियम बदल दिए गए, जिस कारण परिणाम आने के बाद सिर्फ 5% छात्रों को ही नौकरी पर लिया गया. छात्रों के मुताबिक असल में ये आंकड़ा 20% होना चाहिए था. इस वजह से नाराज़ छात्रों ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया और जगह-जगह ट्रेनों की आवाजाही को घंटे बाधित रखा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here