दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में रिच लुक मेकअप अकादमी और गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा इंडियन सोशल आईकॉन अवॉर्ड का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को गुलशन इदरीस और अनु झा ने आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई, कार्यक्रम में दिव्यांगजनों द्वारा सोशल रैम्प वॉक की गई जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर की हौसला अफजाई भी की गई साथ ही डांस प्रतियोगिताओं में बच्चों ने डांस प्रतिभा दिखाई।

निगम पार्षद बॉबी, नाज़ जोशी, सोनू अली, दिनेश आनंद, करण सिंह, लेखिका रजनी भागवत, मेकअप आर्टिस्ट नीरू महाजन, शकील, शाहरुख अली, धर्मवीर श्रीवास्तव, मुनाज़िर अली, दिलशाद अली, नीरज भारद्वाज, सागर सिंहा, आज़म गारमेंट, संगीता पटेल, निशा, सीमा डोगरा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लेखिका रजनी भागवत का पहला उपन्यास “सोया पैर” का शुभारंभ हुआ यह उपन्यास क्राइम, सस्पेंस, हॉरर से भरपूर है। इस उपन्यास की कहानी एक गांव पर आधारित है, जो की पूरी तरह से काल्पनिक है यह उपन्यास आपको आखिर तक अपने से जोड़े रखेगा। “सोया पैर” उपन्यास को आप Amazon से खरीद सकते हैं साथ ही ऑनलाइन readwhere पर भी पढ़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here