एमसीडी चुनावों को त्रिकोणीय बनाने में जुटी कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों को चुनावी ज़मीन में उतारेगी। कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है.

इसमें सचिन पायलट, कन्हैया कुमार और सलमान खुर्शीद समेत अलग अलग राज्यों के अपने लोकप्रिय नेताओं को शामिल किया है. इस सूची में उत्तर प्रदेश की विधायक आराधना मिश्रा, पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन, संदीप दीक्षित, हारून युसूफ भी शामिल हैं. कांग्रेस ने प्रचार की ज़िम्मेदारी दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्रियों व पूर्व विधायकों को भी सौंपी है।

इसक अलावा अन्य स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी, अरविंदर सिंह लवली, सुभाष चोपड़ा, देवेंद्र यादव, रमेश कुमार, जय प्रकाश अग्रवाल, कृष्णा तीरथ, मंगत राम सिंघल, नदीम जावेद, चौधरी मतीन अहमद, हसन अहमद, परवेज हाशमी, आसिफ मोहम्मद खान, राजेश लिलोठिया, रवनीत सिंह बिट्टू, पवन खेड़ा, गौरव वल्लभ, अलका लांबा, सुप्रिया श्रीनेत्र, अभिषेक दत्त, मुदित अग्रवाल, अली हसन मेहदी, जय किशन, अमृता धवन, अमित मलिक, डॉ.रागिनी नायक, रणविजय लोचव, अभय कुमार टुन्ना व मयूर शेखर झा हैं।

एमसीडी में 2007 तक कांग्रेस सत्ता में थी. हालांकि 2017 के नगर निगम चुनाव में वह केवल 27 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here