राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद पैदा हुए तनाव के बाद सात थाना क्षेत्रों में आज तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। कर्फ्यू के दौरान शांति है और कहीं से भी कोई अप्रिय खबर नहीं है। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।

कर्फ्यू के दौरान आपातकालीन सेवाओं और परीक्षार्थियों को छूट प्रदान की गई है। उदयपुर में आज तीसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं। वहीं इस हत्याकांड के विरोध में हिंदू समाज के संगठनों द्वारा आज मौन जुलूस निकाला जा रहा है और यह जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन देगा. कर्फ्यू के चलते अन्य कोई प्रदर्शन नहीं होगा, सिर्फ मौन जुलूस निकाला जाएगा.

टाउन हॉल में जुलूस के लिए जुटे लोगों का कहना है कि वे इस मामले में तार जोड़ने की मांग को लेकर मौन जुलूस निकालेंगे और यह एक विदेशी साजिश है जिसकी पूरी जांच होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में लोकतांत्रिक तरीके से एक बड़ा आंदोलन आयोजित किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here