बढ़ती महंगाई के वक़्त में आम इंसान को एक और झटका. आज 7 मई यानी शनिवार को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इज़ाफा हुआ. इससे पहले 22 मार्च को भी रसोई गैस के दाम में इज़ाफ़ा करके 949.50 करा था और आज फ़िर 50 रुपये महंगा करते हुए 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये हो गयी है.

इसी महीने की एक तारीख को तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर बढ़ाए गए थे. दाम में बढ़ोतरी के बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली में अब 2355.50 रुपये है. पहले इसकी कीमत 2253 रुपये थी. वहीं, 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है. एक महीने पहले एक अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले एक मार्च को 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़ी थी, जबकि 22 मार्च को 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.

पहले से बुक हुए सिलेंडर भी मिलेंगे नए दामों में

लोगों द्वारा पहले से बुक किए गए गैस सिलेंडर भी नए दामों पर सप्लाई किए जाएंगे। कारण, शनिवार के बाद से साफ्टवेयर से जारी होने वाला कैश मीमो नए रेट के हिसाब से ही स्लीप जारी करेगा। इसी तरह अगर किसी गैस वितरक के पास गोदाम में पहले से भरे हुए गैस सिलेंडर पड़े है तो उसे इनके बढ़े हुए दामों की अतिरिक्त राशि कंपनी को जारी करनी होगी।

2014 से 2022 तक रेट में फ़र्क़
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा मालामाल, जनता बेहाल. भाजपा राज में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर ढाई गुणा हो चुका है, रसोई गैस की मध्यम व गरीब की पहुंच से बाहर हो चुकी है.

मई 2014 -414 रुपये,

आज- 999.50 रुपए,

बढ़ोतरी -585.5 रुपये.”

अन्य शहरों के रेट
इस बढ़ोतरी के बाद पटना में 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1089.5 रुपये का हो गया है। वहीं लखनऊ में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 1037.5 रुपये का हो गया है। पंजाब में इसकी कीमत 1035 रुपये हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here