राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब एक बार फिर से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना संभव है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में बढ़ते मामलों के बाद यह फैसला लिया गया है.जानकारी के अनुसार बैठक में फैसला लिया गया है कि

अभी स्कूल बंद नहीं होंगे, स्कूल के लिए एक्सपर्ट से बात करके SOP जारी किए जाएंगे.

साथ ही टेस्टिंग को और बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी है.

वैक्सीनेशन को तेज़ करने का भी फैसला लिया गया है.

बताते चलें कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिज़ोरम को मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कहीं भी हो रहे प्रसार को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने और चिंता वाले क्षेत्रों में ज़रूरत पड़ने पर पहले से ही कदम उठाने के सुझाव दिए थे.

अप्रैल में ही मास्‍क से जुर्माना हटाया था
दिल्‍ली सरकार ने अप्रैल 2022 में ही मास्‍क की अनिवार्यता को खत्‍म कर दिया था। इसके साथ ही 2 अप्रैल को मास्‍क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना वापस ले लिया था। जिसके बाद से लोगों द्वारा मास्‍क का कम उपयोग किया जाने लगा और अब कोविड के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद सरकार ने इसे फिर से अनिवार्य कर जुर्माना लगा दिया है।

कल 632 नए आए थे मामले
मंगलवार को दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 632 नए मामले सामने आए। हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बहुत कम है और कोविड से मौतों की संख्‍या भी न के बराबर है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ संक्रमण की दर 4.42 प्रतिशत रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here