भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लेते हुए 2,000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान कर दिया है. आरबीआई ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद करें. हालांकि ये बैंक नोट वैध बने रहेंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं.

एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपये की कीमत के नोट ही बदले जाएंगे. ये सुविधा 23 मई से देशभर के सभी बैंकों में उपलब्ध होगी. अब बैंक 2,000 रुपये के नोट जारी नहीं करेंगे.

बता दें कि साल 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लाया गया था। आरबीआई के अनुसार, 2018-19 में ही 2000 के नोट को छापना बंद कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here