2023 के पहले हफ्ते 6 जनवरी दिल्ली नगर निगम को पहला मेयर मिल जाएगा। साथ ही डिप्टी मेयर और सदन की स्थायी समिति के 6 मेंबर्स का चुनाव भी 6 जनवरी को ही होगा. दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने MCD की पहली बैठक के लिए 6 जनवरी की तारीख तय कर दी है।

MCD की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीतकर बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था, इसलिए उनका मेयर बनने की पूरी संभावना है। जबकि बीजेपी 104 सीटें ही जीत सकी थी शायद इसलिए ही बीजेपी ने मेयर पद पर चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं जताई है।

मगर सियासत के हालात देखते हुए जनता का आलम ये है कि 6 जनवरी को होने वाले मेयर के चुनाव को लेकर उनकी नज़रें बीजेपी पर भी टिकी हुई हैं। माना ये भी जा रहा है कि इस बार मेयर का चुनाव बिना मतदान के भी हो सकता है।

आपको बता दें की दिल्ली में पहले साल कोई महिला पार्षद को मेयर पद पर बैठन की ज़िम्मेदारी दी जाती है। नगर निगम चुनाव के तीसरे साल में अनुसूचित समुदाय के पार्षद को मेयर बनने का मौक़ा दिया जाता है। बाक़ी के तीन सालों, यानी दूसरे, चौथे और पांचवें साल में किसी भी लिंग या समुदाय का व्यक्ति मेयर बनाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here