आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (MCD) मेयर का चुनाव जीत लिया है। AAP का मेयर बनने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी है। शैली ओबेरॉय AAP की पहली मेयर हैं। शैली ओबेरॉय 2014 से आप से जुड़ी हुई हैं और 2020 में पार्टी के महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बनीं। डीयू की प्रोफेसर शैली ओबेरॉय अपनी अकादमिक पहचान के लिए अधिक जानी जाती हैं। शैली ओबेरॉय ने पहली बार दिल्ली में पार्षद का चुनाव जीता है। पिछले साल दिसंबर में हुए चुनाव में शैली ओबरॉय ने पूर्वी पटेल नगर वार्ड से एमसीडी का चुनाव जीता था। वह पटेल नगर विधानसभा से वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं।39 वर्षीय शैली ओबरॉय ने IIM कोझिकोड से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। शैली ओबेरॉय के पिता सतीश कुमार एक व्यवसायी हैं और उनकी मां सरोज एक हाउस वाइफ हैं। उनका एक भाई और एक बहन है। शैली ओबेरॉय की ओर से चुनाव के दौरान दाखिल एफिडेविट के अनुसार चार बैंक खातों में कुल 7 लाख के करीब रकम जमा है। इसके अलावा एलआईसी और दूसरी पॉलिसी है।ओबेरॉय ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एसओएमएस) से दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। भारतीय वाणिज्य संघ (आईसीए) सम्मेलन में स्वर्ण पदक (प्रोफेसर मनुभाई शाह पुरस्कार) हासिल करने के अलावा विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किए हैं।पहली बार एमसीडी चुनाव के जरिए अपनी चुनावी पारी शुरू करने वाली ओबेरॉय ने दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता के गढ़ कहे जाने वाले पूर्वी पटेल नगर वार्ड से जीत हासिल की। और अब मेयर बन नई पहचान कायम की है। ओबेरॉय ने कहा मैं सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देती हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here