राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह है जिसके लिए राजनीति से लेकर कारोबार और बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों को न्योता दिया गया है।

लेकिन आंदोलन के अगुवा रहे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल न होने का अनुरोध किया गया है।

इसके पीछे उनकी सेहत और उम्र का हवाला दिया गया है.

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि आडवाणी और जोशी जैसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को न्योता तो दिया गया है, लेकिन उनके समारोह में शामिल होने की संभावना कम है। राय ने कहा, “दोनों नेताओं की उम्र अधिक हो गई और वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। मैंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया है वह न आएं और स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दोनों ने मेरा निवेदन स्वीकार कर लिया है।”

इन दोनों के अलावा उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, कल्याण सिंह और अशोक सिंघल जैसे हिंदूवादी नेताओं ने भी राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई की.

भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 में जिन मुद्दों पर सत्ता में आए, उनमें राम मंदिर निर्माण भी अहम था. अब राम मंदिर आंदोलन 22 जनवरी को अपने अंजाम तक पहुंचेगा.

इस दिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचेंगे तो सभी की नज़र उनपर होगी. लेकिन वे चेहरे कहां हैं, जो इस आंदोलन के अहम किरदार थे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here