फ़िलिस्तीन के गा़जा़ में इज़रायल IDF मासूम बच्चों का नरसंहार कर रहा है. IDF ने 12 जनवरी को एक स्कूल पर ज़बरदस्त हमला किया. जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. वही इस हमले में सबसे ज़्यादा मौत छोटे बच्चों की हुई है – हमास स्वास्थ्य मंत्रालय
इस युद्ध को रोकने के लिए दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष सीज़फायर की मांग कर रहे हैं, लेकिन इज़राइल सभी देशों की अपील को नज़रअंदाज कर रहा है. इतना ही नहीं, इज़राइली सेना लोगों को मिलने वाली सहायता राशि और समान को लूट रही है, साथ ही इजरायली फौज पानी को भी नष्ट कर दे रही है. पानी के एक-एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं.
वहीं, इन दिनों फिलिस्तीनियों को कुदरत की मार झेलनी पड़ रही है. इस वक़्त गा़जा़ मे काफी ठंड हो रही है. इस ठंड में लोग टेंट में रहने को मजबूर हैं. ठंड की वजह से अब तक कई बच्चों की मौत हो चुकी है. फिलिस्तीनी इन हालातों में रहने को मजबूर हैं.