Pink Lady Food Photographer of the Year 2022: फोटोग्राफी एक अदभुद कला है जो हर किसी के बस की बात नही, इसमें कुछ ही लोग उस्ताद होते हैं! चाहे आपके शानदार कैमरा हो, लेकिन एक बेहतरीन तस्वीर खींचने के लिए सोच खूबसूरत नज़रिए की बहुत ज़रूरत है। कुछ ही फोटोग्राफर हैं जो रोज़मर्रा की चीज़ों को भी ऐसे कैमरे में क़ैद करते हैं कि दुनिया उनकी मुरीद हो जाती है। ऐसे ही एक भारतीय फोटोग्राफर हैं देबदत्त चक्रवर्ती, जिनको ‘पिंक लेडी फूड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2022’ का विजेता चुना गया।
‘कबाबियाना’ नाम दिया गया
देबदत्त को यह अवॉर्ड कश्मीर में एक स्ट्रीट वेंडर की शानदार तस्वीर खींचने के लिए दिया गया है। दरअसल, फोटो में दुकानदार धुएं के बादल के बीच फूड जॉइंट पर कबाब सेंकता दिख रहा है। दरअसल, कबाब सेंकते हुए यहा धुंआ उठ रहा था। आप स्ट्रीट वेंडर को कबाब पर बटर लगाते देख सकते हैं। इस तस्वीर को ‘कबाबियाना’ नाम दिया गया है।
‘यह फोटो, कोमल, लेकिन पावरफुल है’
इस प्रतियोगिता में दुनियाभर से हजारों फोटोग्राफरों ने भाग लिया था। ‘पिंक लेडी फूड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर प्रतियोगिता 2011’ में शुरू हुई थी। यह अवार्ड दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ फूड फोटोग्राफर और वीडियो के सम्मान में दिया जाता है। बता दें, ‘पिंक लेडी फूड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर’ की संस्थापक और डायरेक्टर कैरोलिन केन्योन ने कहा, ‘स्पार्क्स कटार से उड़ते हैं, जिनके भूनने से हम लगभग सूंघ सकते हैं, हम गर्म, स्वादिष्ट सुगंध की कल्पना करते हैं। यह फोटो, कोमल, लेकिन पावरफुल है।’