मंगलवार को हुई विधायक दलों की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने ही आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसपर सर्वसम्मति बन गई। इस तरह से आतिशी अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनेंगी।

आतिशी आम आदमी पार्टी की सीनियर नेताओं में शामिल हैं। उन्हें अरविंद केजरीवाल का करीबी माना जाता है। मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी को शिक्षा मंत्रालय समेत कई बड़ी जिम्मेदारी दी गईं थी। वो दिल्ली के कालकाजी से विधायक हैं।

https://x.com/AtishiAAP/status/1836026418662416846?s=19

कथित शराब घोटाले में कई महीनों तक जेल में रहने के बाद बाहर निकले केजरीवाल ने आज मंगलवार शाम अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ एलजी वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। केजरीवाल ने कहा है कि वह तब तक दोबारा सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक चुनाव जीतकर जनता से ईमानदारी का सर्टिफिकेट हासिल नहीं कर लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here