चालान माफ़ करने के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों में लोक अदालत लगने जा रही हैं। इसमें कई मामलों का निवारण किया जाएगा, लेकिन सबसे खास है कि इसमें ट्रैफिक चालान भी निपटाए जाएंगे।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको बता दें कि लोक अदालत में आप E-Challan का निवारण कर सकते हो। लेकिन इसके लिए आपको ऑनलाइन Appointment पहले से लेना होगा। 11 मई को लगने जा रही लोक अदालत के लिए 7 मई को स्लॉट ओपन होंगे। दिल्ली पुलिस की नोटिस साइट https://traffic.delhipolice.gov.in/notice/lokadalat पर जाना होगा। हालांकि अभी ये साइट बंद है।

साइट पर जाने के बाद आपको अपने आसपास की जगह को चुनना होगा और फिर यहां पर आपको कोर्ट नजर आएगा। यहां पर बहुत सारे स्लॉट होंगे। इसी में आपको सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। एक Appointment लेने के बाद एक गाड़ी का चालान ही निपटाया जाएगा। ज्यादा गाड़ियों के चालान के लिए आपको एक से ज़्यादा Appointment लेने होंगे।

Appointment के लिए
7 मई को सुबह 10 बजे पेज ओपन हो जाएगा। लेकिन Appointment के दौरान सबसे ज़्यादा ध्यान समय का ही रखना होगा। क्योंकि लेट होने की स्थिति में आपको स्लॉट नहीं मिल पाएगा। कुछ ही मिनटों के लिए ये स्लॉट ओपन होते हैं। इस दौरान ही आपको सभी बुकिंग करनी होगी। एक बार बुकिंग होने के बाद आपको 11 मई को कोर्ट में जाना होगा। यहां जाने के बाद जज फैसला करेंगे कि आपको कितना भुगतान करना है। कई मामलों में पूरा चालान भी माफ हो जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here