‘डर न मोहब्बत कर ले’ 1949 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अंदाज़’ का गाना है, ये वो फिल्म है, जिसमें दिलीप कुमार और राज कपूर पहली और आख़री बार साथ नज़र आए थे. जिसे महबूब खान ने डायरेक्ट किया था.

‘डर न मोहब्बत कर ले’ बहुत लोकप्रिय हुआ था और अब इसे  रिमिक्स करके लाया गया है जिसने फ़िर लोगो का दिल जीत लिया.

‘अंदाज़’ उस दौर की सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी,, दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने फिल्म को खूब सराहा.

फिल्म में नरगिस, दिलीप कुमार और राज कपूर का लव ट्रायंगल दिखाया गया है, जिसने तीनों की निजी ज़िंदगी पर भी गहरा असर डाला था.

दिलचस्प बात यह है कि दिलीप और राज कपूर असल ज़िंदगी में भी नरगिस को पसंद करते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने राज कपूर को ही प्यार किया, हालांकि उनसे शादी करने का ख्वाब अधूरा ही रहा. फिल्म में कुल 10 गाने हैं. इनमें लता मंगेशकर और शमशाद बेगम ने गाना गाया मगर ‘डर न मोहब्बत कर ले’ सबसे ज़्यादा लोकप्रिय हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here