आगरा – ताजमहल का दीदार करने आएं तो पोहोचने से पहले ऑनलाइन टिकट बुक करा लें। कहीं ऐसा न हो कि यहां आएं और आपका टिकट ही बुक न हो।

जब से ताजमहल की टिकट व्यवस्था में बदलाव हुआ है, तब से रोज़ कई पर्यटक को यहाँ आकर टिकट बुक करना मुश्किल हो गया है।

ऐसा ही आज शनिवार को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान से आये कई पर्यटकों के साथ हुआ। इंटरनेट नही चलने की वजह से ऑनलाइन टिकट बुक करना नामुमकिन हो गया था, जहाँ QR Code का काउंटर था वहा इंटरनेट बिल्कुल भी नही चल रहा था।

कई पर्यटकों ने बताया के उनको टिकट बुक करने के लिए वापस वेस्टर्न गेट की एंट्री पे जाना पड़ा, जिसमें काफी वक़्त ख़राब हुआ,

वही एक पर्यटक कामरान रेहमानी जो दिल्ली से आये मेहमानों को ताजमहल घुमाने लेकर आये, उनको भी टिकट बुक करना काफी मुश्किल हो गया, फिर उन्होंने अपने किसी रिश्तेदार को फोन करके टिकट बुक करवाया,

इस वजह से आज लोगों को काफी असुविधा हुई, लिहाज़ा पर्यटन विभाग को यहाँ नेटवर्क में सुधार करने की काफी ज़रूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here