दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर है। दिल्ली की 7 सीटों पर 162 उम्मीदवार मैदान में हैं।

दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा साlझा किए गए आंकड़ों के अनुसार,

नई दिल्ली की लोकसभा सीट से 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जो सात निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे कम है।

चांदनी चौक, पूर्वी – दिल्ली और उत्तर – पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों से 25, 20 और 26 उम्मीदवार,

पश्चिमी दिल्ली से 24 उम्मीदवार जबकि दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 20 लोग चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं मनोज तिवारी-कन्हैया कुमार वाली नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली सीट पर सबसे अधिक 28 कैंडिडेट है।

चुनाव में इंडिया ब्लॉक और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) गठबंधन के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत, दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 लोकसभा सीटों पर, जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव प्रचार में भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया व रोड शो किया। दूसरी ओर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईएनडीआई गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए मोर्चा संभाले रखा।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अनुसार, मतदान सप्ताह होने के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले चुनाव-प्रचार बंद करना होता है। इसलिए बृहस्पतिवार को शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया।

इसके बाद कोई चुनावी जनसभा, रैली, रोड शो इत्यादि नहीं होगा। ऑडियो, वीडियो के माध्यम से भी चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा। बिना किसी शोर- शराबा के प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here