Report by Akhil Anand
दिल्ली के बुराड़ी संत नगर इलाके़ में पांच अपहरणकर्ता बच्चे को अग़वा करते हुए पकड़े गए। मौजूद वहीं के लोगों ने एक अपहरणकर्ता को पकड़ कर बंदी बना लिया। चार अपहरणकर्ता फरार है। 3 साल के बच्चे का अपहरण करने की फिराक़ में इस घटना को अंजाम दिया गया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में हर साल अनुमानित 96,000 बच्चे लापता हो जाते हैं।