Authored: Rajni Bhagwat

प्रश्न- अपने बारे में कुछ बताइए?

मेरा नाम ‘अंश मनुजा’ है। मैं कानपुर उत्तर प्रदेश से हूं, और मेरी उम्र 25 साल है। मैं पिछले 6 साल से इस मीडिया इंडस्ट्री में हूं। प्रॉपर्ली एक्टिंग करते हुए मुझे अभी 1 साल ही हुआ है। इससे पहले मैंने सोशल मीडिया, कंटेंट क्रिएशन किया था। 5 साल मैंने वो किया जो मुझे नहीं करना था, फिर मैंने डिसीजन लिया कि मुझे वो करना है जिसके (एक्टिंग) लिए मैं मुंबई आया हूँ। और मुझे यही करना है तो अब मैं एक्टिंग कर रहा हूं।

 

प्रश्न – फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए आपको किसने प्रेरित किया?

जब मैं स्कूल में प्ले करता था तो स्कूल में सभी को और टीचर्स को बहुत अच्छा लगता था। इवेन मेरे पापा अपने यंग एज में फिल्म इंडस्ट्री में ट्राई करने गए थे, थोड़ा बहुत रोल किया था। पर घर संभालने के लिए उनको वापस आना पड़ा। तो मेरे पापा सबसे बड़े इंस्पिरेशन है मेरे लिए। दूसरा मैं स्कूल से भी बहुत प्रेरित हुआ था।

 

प्रश्न- फिल्म इंडस्ट्री में आप कितने समय से हैं?

मैं 13 साल की उम्र में समर कैंप में एक्टिंग सीखने के लिए मुंबई आया था। तब इतना कुछ खास नहीं किया था, पर 2018 में वापस मुंबई गया। तब मैं फिल्म इंडस्ट्री से दूर तो था, पर मीडिया की वजह से इंडस्ट्री से बहुत अटैक था तो कह सकते हैं कि पिछले 1 साल से मैं फ़िल्म इंडस्ट्री में हूँ।

 

प्रश्न- अपनी पसंदीदा फिल्म सीरियल वेब सीरीज के बारे में बताइए?

मेरी सबसे पसंदीदा फ़िल्म ‘3 ईडियट्स’ है। जिससे मैं हमेशा बहुत कुछ सीखता हूं। अगर अभी रीसेंट टाइम को देखे तो ’12th फेल’ फ़िल्म, ‘सूरमा’ फ़िल्म ‘दिलजीत दोसांझ’ की। यह सब फ़िल्में है जो मैं देखता हूं। ‘Whiplash’ मेरी बहुत फेवरेट फिल्म है मैं वही फिल्में ज्यादा पसंद करता हूं जो मुझे बहुत मोटिवेट करें। जिससे मैं कुछ सीख पाऊं। टीवी सीरीज ‘फ्रेंड्स’ है। सीरियल में बहुत मुश्किल हो जाता है बताना बाकी टीवी सीरियल ‘FIR’ बचपन से मेरा फेवरेट रहा है।

 

प्रश्न- एक फिल्म का फाइनल आउट आने में कितना वक्त लगता है?

एक फिल्म में कास्टिंग, प्री होता है। शूट 6 – 8 महीने का कम से कम होता है। 3 महीने एडिट पर देने पड़ते हैं। फिर थियेटर रिलीज में तो डेट मिलती है। यह सब मिलाकर एक-डेढ़ साल लग जाता है।

 

प्रश्न- पसंदीदा फिल्म डायरेक्टर कौन है और क्यों?

‘राजकुमार हिरानी’ सर और ‘अमर कौशिक’ सर यह दो है जो मेरे सबसे पसंदीदा फ़िल्म डायरेक्टर हैं। ‘प्रियदर्शन’ जी भी हैं, पर उन्होंने फ़िल्म बनाना एकदम ही बंद कर दिया है। बाहर के डायरेक्टर अगर मैं बोलूं तो सब का एक ही पसंदीदा फ़िल्म डायरेक्टर हैं वे ‘क्रिस्टोफर नोलेन’ हैं। ये अपनी फिल्मों को लिखने में बहुत टाइम देते हैं। फ़िल्म में जो कुछ होता है उसके पीछे वजह होती है उनकी दिखाई हर एक चीज के पीछे वजह होती है।

 

प्रश्न- अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या-क्या है?

अभी मेरी कुछ ‘ऐड फ़िल्मस’ आनी है। और एक फ़िल्म आनी है जिसकी शूटिंग 2 महीने बाद शुरू होगी।

 

प्रश्न- हमारे रीडर के लिए कोई मैसेज?

अगर आपको एक्टिंग करनी है, मुंबई आना है तो एक स्ट्रॉन्ग हार्ट आपको लेकर आना पड़ेगा। अगर आप कमजोर दिल इंसान है तो इस इंडस्ट्री में मत आएं। क्योंकि ये इंडस्ट्री आपका बहुत पेशेंस और आपका बहुत इम्तिहान लेगी। यहां मेहनत बहुत है, और वो काम भी करने पड़ेंगे जिस काम के आपको पैसे भी नहीं मिलेंगे जोकि है, ‘प्रैक्टिस’। आप प्रैक्टिस करते रहोगे तब जाकर आपको कुछ रिजल्ट मिलेंगे, आपको प्लान B रखना ही नहीं है तभी आप आइए।

शुभकामनाएं

Worklinks:-
Ad films:-

1- Everteen ad Film:- https://youtu.be/EXbotVNQ1E0?si=hTpnJDYL4tzDobJA
2- Tata Mutual Funds:- https://youtu.be/yJIFH8I0aV0?si=qdG26WlSmLIJWqOU
3- Hyundai Ad film:- https://youtu.be/VPW-Lw1DuvY?si=497-0rg-olMTRg2K

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here