Authored: रजनी भागवत

अपने बारे में कुछ बताइए?

मेरा जन्म दिल्ली में हुआ है और दिल्ली में ही मैं पला बड़ा हूं। मेरे माता-पिता पंजाब से हैं और मेरा होम टाऊन पंजाब है।

फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए आपको किसने प्रेरित किया?

बचपन में घर के पास एक फिल्म की शूटिंग हो रही थी उसी दौरान मैंने वहां शूटिंग देखी जिसमें एक लड़का गिटार लेकर खड़ा हुआ था और उसे बजा रहा था। उसे देखकर ही मेरे अंदर एक्टर बनने की चाह जागी। 10वीं 12वीं के बीच कुछ समय थिएटर किया। “जिंदगी की महक” मेरा पहला सीरियल था जिसमें मुझे काम मिला। बस वहां से ही शुरुआत हुई।

फिल्म इंडस्ट्री में आप कितने समय से हैं?

काफी साल हो चुके हैं लेकिन, गिना जाए तो 8 सालों से मैं इंडस्ट्री में हूं। बिना किसी बैकग्राउंड के, जो भी मुकाम मैंने बनाया है वह अपने बलबूते पर बनाया है।

अपनी पसंदीदा फिल्म/सीरियल/वेब सीरीज के बारे में बताइए?

‘रॉकस्टार’ बाकी मैं सीरियल ज्यादा नहीं देखता। सीरियल करने का मौका मिलता है तो कर लेता हूं। जैसे “प्यार तूने क्या किया” बाकी वेब सीरीज तो बहुत सारी है। जो कि बहुत अच्छी-अच्छी आ रही है।

एक फिल्म का फाइनल आउट आने में कितना वक्त लगता है?

फिल्म का बजट कितना है, फिल्म में एक्टर्स कौन-कौन है। इन्हीं सब चीजों पर डिपेंड करता है, जैसे अक्षय कुमार की फिल्में 40 दिन में बनकर 90 दिन में थिएटर पर रिलीज हो जाती है।

पसंदीदा फिल्म डायरेक्टर कौन है और क्यों?

अभी फिलहाल डायरेक्टर “इम्तियाज अली” क्योंकि वह लव स्टोरी को बहुत ही बखूबी दिखाते हैं इम्तियाज अली लोगों से कनेक्ट बहुत अच्छा करते हैं। दूसरा “अनुराग कश्यप” भी पसंद है दोनों का दिखाने का तरीका बहुत अलग है। अनुराग कश्यप रियलिस्टिक दिखाते हैं।

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या है?

अभी “विजय 69” आई है “यशराज फिल्म” की मैंने “टीटू” मूवी की है जो कि एक हरियाणा के एक बिज़नेस मैन की बायोपिक है। मुदा 370 में प्राइमरी कैरेक्टर था। अभी एक नई मूवी प्रोजेक्ट 18 नवंबर से शूट होने वाला है रोहतक शहर में। सत्यजीत राय फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट की भी मेरी फिल्म आने वाली है।

हमारे रीडर के लिए कुछ मैसेज

जो भी लोग लाइफ में कुछ करना चाहते हैं अगर आप उसे मेहनत, लगन से करते हैं। तो वह चीज आपको जरूर मिलती है। यूनिवर्स उसे आप तक किसी न किसी जरिए से मिलती ही है।

शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here