Authored: Rajni Bhagwat
मशहूर यूट्यूबर, कॉमेडियन ‘इब्राहिम 420’ जिनका कुछ समय पहले एक म्यूजिक एल्बम भी रिलीज हुआ है जो कि काफी पॉप्युलर भी हो रहा है। उनके साथ कुछ ख़ास बातचीत।
अपने बारे में कुछ बताइए।
मैं ‘इब्राहिम 420’ मैं यूपी के सहारनपुर से हूँ। यूट्यूब पर मैं पहले वीडियो बनाता था उससे पहले ‘टिकटोक’ ऐप पर काम किया था और शौक भी था, पर ऐसा जरिया नहीं था जहां पर ज्यादा लोग जुड़े बाकी शौक मुझे बचपन से ही था कॉमेडी से जुड़ी वीडियो बनाने का। फिर मेरी मुलाकात ‘शैंकी जैन’ जी हुई। उनके साथ अभी मैंने पिछला एक सॉन्ग भी किया ‘Kunwara’ और ‘Hanji Hanji’ से।
यूट्यूब वीडियो से म्यूज़िक एल्बम में आने तक के सफ़र के बारे में कुछ बताएं।
यूट्यूब वीडियो जो है जब हम वीडियो पर काम करते थे अपने कैमरे के हिसाब से करते थे। और यहां का एक्सपीरियंस लग रहा है सेट-अप बहुत बड़ा और बढ़िया था। कैमरे देखें या सब-कुछ अच्छा था और बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस रहा। लोगों ने भी सॉन्ग देखा और मुझे बताया भी, तो मुझे काफ़ी खुशी हुई।
आगे का क्या प्लान है? क्या आपको आगे फ़िल्मों में भी देखने की उम्मीद हैं?
अभी का प्लान एक वेब सीरीज में काम करने का है।और काफी बड़ा और अच्छा प्रोजेक्ट है। जिसे लोग देखेंगे, तो उन्हें काफ़ी मज़ा आएगा।
कैमरा के आगे और पीछे आपके कैरेक्टर चेंज होते हैं?
हां, बिल्कुल होते हैं। कई लोग बोलते हैं कैमरे पर घमंडी और बेज्जती करने वाले आपके डायलॉग है, लेकिन कैमरे से हटके आप बिल्कुल ही अलग हैं।
अपनी पसंदीदा फ़िल्म/ सीरियल के बारे में बताइए?
वैसे तो बहुत है, लेकिन एक फ़िल्म बहुत बढ़िया है जो मुझे अच्छी लगती है। ‘टाइटेनिक’ और सीरियल के बारे में मैं बताऊं तो वो पाकिस्तानी सीरियल है ख़ुदा और मोहब्बत’। ‘अर्थगुल गाजी’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’।
अपकमिंग प्रोजेक्टस क्या हैं।
अभी मेरे कई (10-12) सॉन्ग आने वाले हैं शैंकी सर के साथ। ये सॉन्ग एक तरह की नोंकझोंंक पर होंगे। साथ ही शादी-पार्टी टाइप फंक्शन में चलने वाले रहेंगे।
हमारे रीडर्स के लिए मैसेज।
अगर हम कोई भी काम कर रहे हैं तो उसे पूरी लगन से करना चाहिए। कोई काम छोटा नहीं होता, उसके लिए दिन रात एक कर देना चाहिए। और लालच को साइड में रखकर उस काम को 100% करने का मन है, तो उस काम की क्लेरिटी होनी चाहिए और वह काम एक न एक दिन जरूर होगा।
शुभकामनाएं