Authored: Rajni Bhagwat

प्रश्न- अपने बारे में कुछ बताइए?

जी, मेरा नाम पंकज अवधेश शुक्ला है मैं एक अभिनेता हूं। मैं फिल्म, वेब सीरीज, धारावाहिक, शॉर्ट फिल्म इन सब में काम करता हूं। आयुर्वेदा फिजिशियन और मास्टर्स डिग्री इन ह्यूमन कॉन्शसनेस और योगिक साइंसेज हूं। मैंने आई.आई.एम. कोलकाता से एजुकेटिव मार्केटिंग किया था, गवर्नमेंट लॉ कॉलेज फर्स्ट ईयर ड्रॉप आउट किया। फिर उसके बाद मॉल में जॉब की। वहीं से मुझे ‘हमारा फ़िल्म प्रीति अली’ की फिल्म ‘गेम ओवर’ मिली इसके डायरेक्टर ‘अमित कुमार’ मुखर्जी थे। वहीं से मेरी एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई मैंने पहली फिल्म भोपाल में की थी।

 

प्रश्न – फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए आपको किसने प्रेरित किया?

मुझे किसी ने प्रेरित नहीं किया, क्योंकि मैं इंडस्ट्री में थोड़ा लेट आया। मैंने अपनी एजुकेशन कंप्लीट की लेकिन जब आप एक आर्टिस्ट होते हैं तब आपको वही काम करने में आनंद आता है जिसके लिए आप बने हैं मैं फर्स्ट क्लास में ही दूरदर्शन टीवी पर आया था इसलिए कभी ज्ञान ही नहीं रहा कि मुझे अभिनेता भी बना है क्योंकि मेरे इर्द-गिर पढ़ाई से रिलेटेड ही माहौल था मेरे फादर प्रोफेसर रहे हैं, तो अभिनय की ओर जाने का ज्ञान देने वाला कोई नहीं था।

 

प्रश्न- एक्टर डायरेक्टर लेखक 3 इन 1 का रोल आप कैसे प्ले कर लेते हैं?

मेरी शुरुआत एक्टिंग से हुई थी। बीते कुछ साल पहले मेरी ‘सतीश कौशिक’ जी से कुछ बात हुई थी, उन्होंने एक बात बोली थी कि यह आर्ट की फील्ड है यहां एक्टिंग, डायरेक्शन, राइटिंग यह सब एक ही सिक्के के अलग-अलग पहलू हैं, तो आपको हर चीज के लिए तैयार होना चाहिए। ईश्वर आपको क्या मौका दे दे। और लॉक डाउन में काम के अभाव में मैंने लिखना और डायरेक्शन शुरू किया।

 

प्रश्न – लास्ट टीवी सीरीज ‘ चमक’ को अच्छी रेटिंग मिली थी, इसका एक्सपीरियंस कैसा रहा?

बहुत अच्छा रहा है। क्योंकि इसके क्रिएटर रोहित जुगराज जी हैं जो डायरेक्ट भी है। रोहित जुगराज सर पंजाब की जितनी भी फिल्म बनाते हैं चाहे सरदार जी 1, सरदार जी 2 हो उसमें पंजाब की मिट्टी उसकी महक फिल्मों में आती है। जो शूट हुआ चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, लाल किला, दिल्ली यहां हुआ। ‘योगेंद्र त्रिपाठी’ जो हमारे सिनेमैटोग्राफर थे वे बहुत अच्छे थे और एक बड़े वेब सीरीज में जुड़ने का मौका मिला (सोनी लिव)। वैसे लीड ‘ परमवीर चीमा’ ने बहुत अच्छा काम किया। मनोज पावा, मोहित मलिक, इशा तलवार, यह लोग बहुत अच्छा काम करते हैं।

 

प्रश्न फिल्म इंडस्ट्री में आप कितने समय से हैं?

2012 में मैंने पहली फिल्म की थी तब से अब तक 12 साल हो चुके हैं।

 

प्रश्न- अपनी पसंदीदा फिल्म/सीरियल के बारे में बताइए।

मैं सीरियल कम देखता हूं पर मैंने ‘पवित्र रिश्ता’ देखा था। जिसमें मानव-अर्चना को ‘राम-सीता’ की जोड़ी की तरह प्रस्तुत किया था, बाकी मैंने कुमकुम भाग्य किया था। जो कि बालाजी टेलीफिल्म के साथ था। फिल्मों की बात करूं तो मुझे ‘गोविंद निहलानी’ साहब की ‘पार्टी’ मूवी बहुत अच्छी लगी है। सुचित्रा और संजीव कुमार जी की ‘आंधी’ फिल्म वह मेरी फेवरेट फिल्म है। और आज के दौर में पूछो तो ऑफ कोर्स DDLJ वन ऑफ द बेस्ट रोमांस। ‘शोले’ वन ऑफ़ द बेस्ट एथिक्स और मकबूल। अगर आपको यह लगता है कि एक्टर सुंदर है 10- 20 लोगों को मारेगा तो यह धारणा इस फिल्म को देखकर टूटती है।

 

प्रश्न- एक फिल्म का फाइनल आउट आने में कितना वक्त लगता है?

लगभग, 8 महीने या साल भर लग जाता है रिलीज होने तक।

 

प्रश्न- अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या है?

एक अभी फिल्म मैं कर रहा हूं जो कि एक गैंगस्टर बेस्ट है काफी अच्छी कहानी है। एक फ़िल्म आ रही है ‘ Reasons Unknown’ इसके डायरेक्टर ‘राहुल मल्होत्रा’ जो काफी कम उम्र के हैं जोकि इतनी सी उम्र(23) में बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं प्रोडक्शन पायल मल्होत्रा प्रोडक्शन की तरफ से है। जिसमें मुझे बहुत अच्छे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। जैसे मनोज बक्शी, कमलेश सावंत, शिवाजी साथम, अमित रियान, दिनेश कौशिक जी, टीकूजी। इन सभी के साथ बहुत मजा आया इसमें भी मेरा लीड रोल है। ‘पाश’ फिल्म को भी अभी टाइम है। दो फिल्में हैं संतोष कश्यप साहब की। ‘चमक 2’ भी आने वाली है।

 

प्रश्न- हमारे रीडर के लिए कोई मैसेज?

अगर आप एक्टिंग की फील्ड में आना चाह रहे हैं, तो यहां आपको अपने लिए काम करना पड़ेगा। सपनों से ज्यादा हकीकत पर दुनिया चलती है, अगर कोई डायरेक्टर, राइटर, एक्टर को मुझे फ़िल्म में लेने से कोई फायदा है तो ही वह मुझे फिल्म में लेगा एदरवाइज वर्क नहीं करता। अपनी-अपनी जिंदगी में एक्सपेरिमेंट करने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए।

शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here