Authored: Rajni Bhagwat

अपने बारे में कुछ बताइए?

मेरा नाम ‘प्रशांत आर गुप्ता’ है। मैं मुंबई से हूं तकरीबन 15 साल से इस इंडस्ट्री में एक्टर, एंकर, वॉइस ओवर डबिंग आर्टिस्ट हूँ। इसके साथ में मैंने कई प्रोजेक्ट में काम किया है अभी रीसेंट में एक फिल्म की है ‘LAST ESCAPE’ .. दो फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में है कम से कम 16 ऐड कर चुका हूं। महेंद्र सिंह धोनी, राजकुमार राव के साथ और कई सारे ऐड कर चुका हूं। फिर तीन वेब सीरीज की है। एक ‘Adrishyam’ सोनी लिव पर रिलीज हो चुकी है और दो पोस्ट प्रोडक्शन में हैं। एपीसोडिक कॉरपोरेट वीडियो म्यूजिक एल्बम किया है शॉर्ट फिल्म किया है एज अ लीड। यह है तकरीबन मेरा प्रोफाइल… सालों का एक्सपीरियंस एज अ एंकर है। मैंने 400 इवेंट में होस्टिंग की है और साथ में मैंने कई सारी फिल्मों में अपनी वॉइस दी है।

फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए आपको किसने प्रेरित किया?

एक्चुअली बचपन से ही मैं स्टेज पर रहा हूं तो कहीं ना कहीं मुझे स्टेज से लगाव था। मैं थिएटर आर्टिस्ट भी हूं तकरीबन मैंने 7 साल थिएटर किया है। NCPA लेकर PRITHVI THEATRE और मुंबई के कई सारे ऑडिटोरियम में परफॉर्म किया है। मेरे अंदर एक छोटा सा टैलेंट जिसे शायद जरूरी था एक एक्स्पोज़र की, तब जब हम धीरे-धीरे करके डांस कॉम्पिटिशन करने लगा स्टेज पर जाने लगा। फिर तब लगा कि यही एक चीज है जो आपको सबसे ज्यादा खुशी देती है ड्यूरिंग द कोर्स मैं एंकरिंग में काफी एक्सप्लोर मैंने किया तो लोगों को मेरी एंकरिंग काफी अच्छी लगने लगी, तो मेरी जो जर्नी है वह अपने आप बन गई। बचपन में जब मूवी देखते हैं आप और एक वह खुशी जो मिलती है ना आपको तो यह वही है जहां से शुरुआत हुई।

फिल्म इंडस्ट्री में आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा? 

अगर कोई एक्टर बनना चाहता है तो वह इतना आसान है नहीं। चुनौतियां आपके सामने हर रोज आएंगी। जैसे कोई जॉब इंटरव्यू में जाता है तो वह 15 दिन में एक बार रिजेक्ट होता होगा, लेकिन एज अ एक्टर हम हर रोज चार बार रिजेक्ट होते हैं सबसे पहले तो रिजेक्शन आपको झेलने आना चाहिए यही सबसे बड़ा चैलेंज है लोग यह नहीं झेल पाते रिजेक्शन। और फिर एक फेवरेटीज्म, ग्रुपिज्म जो कहीं ना कहीं अफेक्ट करता है। क्योंकि कुछ लोग होते हैं जिनके साथ एक्टर होते हैं जिनके साथ में ही वह प्रेफर करते हैं काम करना। एक वह भी चैलेंज है कहीं ना कहीं मुझे ऐसा लगता है आप लोग निश्चय करके आए कि मुझे तो करना ही है। मेरे ख्याल से धीरे-धीरे आपके रास्ते अपने आप ही खुलने लग जाते हैं, तो चैलेंज तो बहुत हैं आपको अपने लुक से लेकर पर्सनालिटी एक्टिंग आनी चाहिए तो यह सारे चलेंगे।

फिल्म इंडस्ट्री में आप कितने समय से हैं?

जैसा की मैंने कहा 15 साल से हूं, काफी जल्दी शुरुआत कर ली थी मैंने। कॉलेज एजुकेशन चल रहा था तभी से मैंने ऑडिशन देना शुरू कर दिया था।

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या है?

एक फिल्म है वह पोस्ट प्रोडक्शन में है वह अभी रिलीज होगी उसके अलावा मेरी दो वेब सीरीज है एक ‘ये है मैसेज मेरी जान’ अनु कपूर जी के साथ वह पोस्ट प्रोडक्शन में है और एक है वह MANMEET SIR सर के साथ है उसकी शूटिंग स्टार्ट होगी अभी।

हमारे रीडर के लिए मैसेज? 

सबसे पहले धन्यवाद, और नए साल की शुभकामनाएं देना चाहूंगा। साथ ही रीडर्स के लिए कहना चाहूंगा कि अगर आप इंडस्ट्री में आना चाह रहे हैं, तो आप पूरी तरह से तैयार होकर आप अपनी प्रेक्टिस अच्छी तरह से करके आइए। आर्ट को सिखाना बहुत जरूरी है वरना यहां बहुत लोग ग्लैमर के पीछे आते हैं और कुछ सालों में अपने आप को बर्बाद करके चले जाते हैं। तो निश्चय करके आइए कि आपको मेंटली बहुत स्ट्रॉन्ग होना पड़ेगा आप इसको पार्ट टाइम या हॉबी की तरह करना चाह रहे हैं तो मैं आपको बिल्कुल रिकमेंड नहीं करूंगा और यह आपको बहुत डिस्टर्ब कर देगा।

शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here