मैनचेस्टर यूनाइटेड (मैन यू) के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शनिवार को प्रीमियर लीग में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने टोटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ मैच में हैट्रिक गोल दागे और अपनी टीम के अगले चैंपियंस लीग टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीदों को जिंदा रखा। रोनाल्डो के तीन गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने टोटेनहम को 3-2 से हरा दिया। रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास के सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। क्लब और देश को मिलाकर उनके अब कुल 807 गोल हैं। इस मामले में रोनाल्डो ने जोसेफ बिकन को पीछे छोड़ा। बिकन ने क्लब और देश के लिए किए गए गोल को मिलाकर 805 गोल दागे थे।रोनाल्डो के करियर की यह 59वीं हैट्रिक रही। रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेड समेत कई क्लबों के लिए खेल चुके रोनाल्डो के क्लब करियर की यह 49वीं हैट्रिक थी, जबकि 10 हैट्रिक उन्होंने देश के लिए खेलते हुए लगाई हैं। टोटेनहम के खिलाफ हैट्रिक के वक्त रोनाल्डो की उम्र 37 साल 35 दिन की रही। वह प्रीमियर लीग इतिहास में हैट्रिक गोल दागने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। इस मामले में पहले नंबर पर टेड्डी शेरिंघम हैं, जिन्होंने अगस्त 2003 में 37 साल 146 दिन की उम्र में हैट्रिक गोल दागे थे। वहीं, रोनाल्डो 37 साल से ज्यादा की उम्र में किसी प्रीमियर लीग मैच में एक से ज्यादा गोल दागने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए। इस मामले में पहले खिलाड़ी भी शेरिंघम थे। उन्होंने 37 साल की उम्र के बाद एक बार ऐसा किया था। वहीं, ग्राहम एलेक्जेंडर ने दो बार ऐसा किया था।14 साल बाद मैन यू के लिए लगाई हैट्रिक
रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 14 साल दो महीने बाद हैट्रिक लगाई। इस क्लब के लिए पिछली हैट्रिक उन्होंने जनवरी 2008 में न्यूकासल के खिलाफ लगाई थी। प्रीमियर लीग इतिहास में किसी खिलाड़ी की दो हैट्रिक के बीच यह सबसे लंबा गैप है। रोनाल्डो ने 2008 में मैन यू क्लब छोड़ दिया था और पिछले साल ही दोबारा ज्वाइन किया है। टोटेनहम के खिलाफ रोनाल्डो ने 12वें, 38वें और 81वें मिनट में गोल दागा। 12वें मिनट में गोल दागते ही उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की।रोनाल्डो ने मैच में हासिल की खास उपलब्धि।
रोनाल्डो ने अब अपने प्रोफेशनल करियर के फुटबॉल के 15-15 मिनट के सभी सेगमेन्ट में 100 से ज्यादा गोल दागे हैं। फुटबॉल 90 मिनट का खेल है। 15-15 मिनट के सेगमेन्ट के हिसाब से कुल छह सेगमेन्ट बनते हैं और रोनाल्डो ने इन सभी छह सेगमेन्ट में 100 प्लस गोल किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here