सिक्किम के पाक्योंग ज़िले में आज भारतीय सेना के 4 जवानों की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये हादसा वाहन के सड़क से फिसलकर लगभग 700 फीट गहरी खाई में गिर जाने से हुआ।
ये जवान पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिल्क मार्ग से ज़ुलुक जा रहे थे। यह हादसा सिक्किम में रेनॉक रोंगली राज्य राजमार्ग पर दलोपचंद दारा के पास घटी।
हादसे में मध्य प्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के शिल्पाकार डब्लू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के थंगापंडी शामिल थे