उत्तर प्रदेश पीलीभीत के मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी शुभम तिवारी अपनी कार से अवधनगर कॉलोनी से टनकपुर हाईवे की ओर जा रहे थे। जब वो काशीराम बरातघर के पास पहुंचे तो उनकी कार के सामने अचानक एक बच्चा आ गया। उसे बचाने की कोशिश में उनकी कार गौहनियां चौराहे के पास तालाब में जा गिरी। कुछ ही देर में कार पानी में बहकर करीब 50 फुट अंदर चली गई और डूबने लगी। अंदर फंसा ड्राइवर शुभम लगभग बेहोश हो चुका था।

लेकिन तभी वहां मछली पकड़ रहे नाविक फैसल ने बिना एक पल गंवाए अपनी नाव से कार तक पहुंचने की कोशिश कि। कार का दरवाज़ा जाम था, और ड्राइवर शुभम को बचाने कि कोशिश में फैसल की नाव भी डूब गई! लेकिन इंसानियत का यह सिपाही नहीं रुका। फैसल ने अपनी जान जोखिम में डालकर शुभम को पानी से बाहर निकाला। बाद में दिनेश कुशवाहा नामक एक अन्य युवक की मदद से शुभम को सुरक्षित बाहर लाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

यह वीडियो न केवल एक खतरनाक हादसे को दिखाता है, बल्कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और इंसानियत की मिसाल भी पेश करता है। देखिए फैसल और दिनेश की बहादुरी और कैसे एक डूबते हुए व्यक्ति की जान बचाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here