वार्ड नंबर 72 सदर बाज़ार इलाक़े में आने वाले मोहल्ला किशन गंज की गली लगभग 2 महीने से टूटी हुई है, जिनकी लंबे समय से कोई सुध नहीं ले रहा है,
गली टूटी होने के कारण लोगों के पैदल चलने, सफाई कर्मचारियों के आने और रोज़-मर्रा के कामों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहाँ के निवासियों का कहना है की यहाँ सालों से गलियां नही बनी है, जबकि गली बनाने की अर्ज़ी गुज़िशता सालों में कई बार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई, अब ज़माने बाद काम शुरू हुआ भी, तो अधूरा ही पड़ा है।
वहा के निवासी श्री नवाब ने बताया के काम में देरी की वजह ये भी है के ठेकेदार बदल गया था जिस वजह से जो पहले रोडी डाली गयी थी वो हटाके फिर नयी रोडी डाली गयी, फिर जेइ और कुछ अफसरों का दौरा भी हुआ, उन्होंने कहा काम में कुछ कमी रह गयी है इसलिए गली के काम में देरी हो गयी और अब काम जल्द शुरू हो जायेगा, मगर आज इस बात को भी कई दिन हो गए, गली ऐसे ही टूटी पड़ी है ,
जिस वजह से स्कूल जाने वाले बच्चो को, बड़े बुज़ुर्गों को और महिलाओं को आने जाने में काफी मुश्किल हो रही है।