9 अति महत्वपूर्ण लोगों को वीआईपी सुरक्षा में एनएसजी के कमांडो तैनात है। अब अगले महीने से इनकी सुरक्षा का ज़िम्मा CRPF के हवाले होगा। देश में आतंकी हमलों की धमकियों के बीच केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार एनएसजी के ‘ब्लैक कैट’ कमांडो द्वारा संरक्षित ‘जेड प्लस’ श्रेणी के 9 वीआईपी लोगों में सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम मायावती के साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू शामिल थे. इन सब की सुरक्षा बदल दी गई है. अब इनकी सुरक्षा सीआरपीएफ के जवान करेंगे.