एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले से दिल्ली लौटते समय अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर गोली चला दी।

उवैसी की कार राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के हापुड़-गाजियाबाद पर छिजारसी टोल प्लाजा के पास थी जब यह घटना शाम करीब छह बजे हुई. जिसके बाद हड़कंप मच गया. ओवैसी ने खुद ट्वीट कर गाड़ी पर गोलीबारी का दावा किया है. 

वहीं, ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना को लेकर यूपी पुलिस जांच में जुट गयी है. यही नहीं, पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने न्‍यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि मैं मेरठ के किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था. छिजारसी टोल प्लाज़ा के पास 3-4 लोगो ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं और हथियार वहीं छोड़ भाग गए. मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए. इसके बाद मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला हूं. हम सब मेहफज़ हैं. ‘अल्हमदुलिल्लाह’।

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM यूपी में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के साथ मिल चुनाव लड़ रही है. यही नहीं, इन दिनों वह पश्चिमी यूपी के कई जिलों में प्रचार कर रहे हैं. भागीदारी परिवर्तन मोर्चा में ओवैसी के अलावा बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी समेत कई दल शामिल हैं. पश्चिमी यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here