नॉर्थ दिल्ली के इंद्रलोक इलाक़े में गत्ते की फैक्ट्री में आग लगने से उपर फ्लोर पे खिलौने और कपड़ा फैक्ट्री भी चपेट में आगयी, हादसा आज दोपहर साढ़े बारह बजे इंद्रलोक के शहज़ादा बाग की मनीष गली का है जहाँ गत्ते के डिब्बे बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग बिल्डिंग के अपर ग्राउंड पर लगी और तेज़ी से फैलते हुए सभी फ्लोर पर जा पहुंची.
आग लगने की वजह गत्ते की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है,
विभाग की मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां थी. दमकल विभाग का कहना कि गर्मी ज़्यादा होने की वजह से आग बार-बार भड़क रही थी और गली के तंग होने की वजह से दमकल की गाड़ियां भी अंदर नहीं जा पा रही थी. इसके कारण आग पर काबू पाने में वक्त लागा.
फिलहाल किसी जानी नुखसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. मौक़े पर दमकल के अलावा पुलिस, सराय रोहिल्ला थाना के जवान और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स भी मौक़े पर मौजूद होकर राहत कार्य में जुटे रहे।